यहां कैसे पूरा पहाड़ दरका- भरभरा कर आ गिरा सड़क पर, बागेश्वर कपकोट हाईवे बंद.

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में शनिवार सवेरे पहाड़ के दरक्कर गिरने के एक वीडियो ने क्षेत्रवासियों समेत देशवासियों के दिल मे दहशत भर दी है । कच्चे टूटते पहाड़ मार्ग बाधित करने के साथ नदियों में मलुवा भी भर रहे हैं ।
उत्तर भारत में बसे उत्तराखंड की पहाड़ी श्रृंखलाओं की टूटती हालात को देखकर देशवासियों को डर सा लगने लगा है । भूगर्भीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील और कमजोर पहाड़ियां लगातार गिर रही हैं और इन घटनाओं के वीडियो जोरों से वायरल हो रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 64वें दिन भी जारी रहा संघर्ष समिति ने क्रेशर स्वामियों और प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा ओवरलोड बर्दाश्त नहीं

ऐसा ही एक वाक्या बागेश्वर से कपकोट हाइवे का है, जहां पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया । ये मलुवा सीधे सड़क के नीचे बह रही सरयू नदी में जाकर गिर गया । सड़क पर वाहन और आमजन नहीं चलने के कारण कोई भी बड़ा हादसा टल गया । बागेश्वर से कपकोट को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे बन्द हो गया है जिसे खोलने के लिए जे.सी.बी.मशीनों की मदद ली जा रही है । वीडियो शनिवार सवेरे लगभग 6:30 का बताया जा रहा है, जो अब जोरों से सोशियल मीडिया में वारयल हो रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999