लंबे समय से नैनीताल जिला लाशों को ठिकाने लगाये जाने की जगह बन चुका है। इससे पहले भी नैनीताल रोड से लेकर कालाढंूगी के जंगलों में कई लाशें मिली है। लेकिन आज तक कई लाशों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। एक बार फिर कालाढूंगी के कनियाबेल के जंगल में एक सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।जानकारी देते हुए कालाढूंगी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि गत दिवस को पुलिस को सूचना मिली कि कालाढूंगी के वार्ड नंबर दो में कनियाबेल के जंगल में एक शव पड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़ा गला शव बरामद किया। शव का चेहरा बुरी तरह से गल चुका था। ऐसे में शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस आस-पास के इलाकों में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।