प्रदेश में तेजी से फैल रही एचएफएमडी बीमारी ,जानिए इसके बारे में

खबर शेयर करें -

राज्य में कोरोना महामारी से लंबे समय तक जूझने के बाद अब एक नई बीमारी ने प्रवेश कर लिया है। देहरादून शहर में छोटे बच्चों में एचएफएमडी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी में बुखार और दर्द के साथ शरीर में फफोले व दाने निकल रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी एक से दूसरे बच्चे में फैलती है।

यह भी पढ़ें -  शहीद चंद्रशेखर पंचतत्व में हुए विलीन,सीएम धामी ने कही ये बात

बता दें कि कुछ दिनों से शहर के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें इस बीमारी के लक्षण हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, छह साल से कम उम्र वाले बच्चों को यह दिक्कत ज्यादा होती है। इसके लक्षणों में प्रमुख रूप से तेज बुखार आना, गले में दर्द, खाना खाने में दिक्कत, मुंह के बाहर-भीतर दाने अथवा छाले होना है।

यह भी पढ़ें -  मोदी को हराने का गणित लेकर तो बहुत से लोग घूम रहे हैं, लेकिन किसी के पास जीत का रसायनशास्त्र नहीं


इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ और पैरों पर फफोलेदार दाने भी आने लग जाते हैं। बेहद जरूरी है कि इस बीमारी से बचा जाए। बच्चे में यह लक्षण दिखते ही तुरंत डाक्टर को दिखाएं और घर से बाहर ना भेजें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तरल पदार्थ, फल का सेवन अधिक कराएं। कोरोना वायरस की तरह ही इस संक्रमण की रोकथाम के लिए भी बार-बार हाथ धोएं और मास्क लगाकर रखें।

यह भी पढ़ें -  किसान सम्मान निधि के आवेदकों के सामने आई मुश्किलें


जानकारी के मुताबिक यह एक बच्चे से 10 बच्चों को संक्रमित कर सकता है। बीमारी होने पर बच्चे को घर में क्वारंटाइन करना आवश्यक है। हालांकि छह सात दिन मे ही बच्चा ठीक हो दाता है। दून मेडिकल कालेज अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. विशाल कौशिक ने बताया कि एचएफएमडी बीमारी तेजी से फैल रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999