हल्द्वानी में होमगार्ड जवानों को इस तरह बाटी जाती है ड्यूटी

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। विषम परिस्थितियों में आठ से दस घंटे ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जवानों के लिए एक अदद कमरा नसीब नहीं है। हालात यह है कि महीने की आखिरी तारीख को हल्द्वानी कोतवाली के बाहर फुटपाथ पर बैठकर होमगार्ड के कंपनी कमांडर आमद कराने के साथ ही अगले एक महीने की ड्यूटी जवानों को बांटते हैं। थाना-चौकियों समेत किसी सरकारी भवन में उनके लिए कमरा नहीं है। होमगार्ड जवानों की तकलीफ बीते मंगलवार को सामने आई जब कोतवाली के बाहर जवानों की भीड़ जमा हुई। 38 साल से इस विभाग में सेवा दे रहे एक होमगार्ड ने बताया कि सरकारी कमरा नहीं होने के कारण फुटपाथ पर उनकी महीने के समापन वाले दिन सुबह 11 बजे आमद होती है।यहां पर कंपनी कमांडर उन्हें अगले एक महीने का ड्यूटी चार्ट देते हैं। तहसील, थाने और ट्रैफिक समेत विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात होमगार्ड जवान यहां पेड़ के नीचे फुटपाथ पर पहुंचते हैं। जवानों के लिए अव्यस्थाओं को देख लोग भी हैरान हैं। नैनीताल जिले में 520 होमगार्ड नैनीताल जिले में वर्तमान में कुल 520 होमगार्ड तैनात हैं। इनमें से 350 से अधिक होमगार्ड ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। जिले की यातायात व्यवस्था इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन तैनाती वाली जगहों पर रहने या आराम करने की उचित व्यवस्था न होने के कारण इन्हें तमाम दिक्कतें आती हैं। विभाग खोज रहा लंबे समय से जमीन मुख्यालय के आदेश पर होमगार्ड विभाग लंबे समय से जवानों के आवास, कार्यालय, मैदान के लिए दस बीघा के आसपास जमीन हल्द्वानी में खोज रहा है। लेकिन जमीन मिलने के बाद भी तमाम तकनीकी खामियां आ रही हैं। हाल ही में फतेहपुर की ओर जमीन मिली थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किन्हीं कारणों से उसे कैसिंल कर दिया। कोटः जवानों को तमाम दिक्कतें हैं जो हमारे संज्ञान में हैं। उनके आवास, ठहरने और खेलने के लिए जमीन की तलाश है। शीघ्र उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। एलएम जोशी, मंडलीय कमांडेंट, होमगार्ड।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999