
रुड़की में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है बुग्गावाला बिहारीगढ़ रोड के पास कैंटर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
रुड़की में बाइक और कैंटर की जबरदस्त टक्कर
जानकारी के अनुसार बुग्गावाला बिहारीगढ़ रोड का है। तेलपुरा गांव के पास बाइक सवार युवक सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक में बैठे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
हादसे के बाद चालक फरार
पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हुई है।


