उत्तराखंड में बुखार का कहर : एक महिला और दो बच्चों ने तोड़ा दम, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Ad
खबर शेयर करें -

बुखार ने रुड़की क्षेत्र के अधिकतर गांवों को चपेट में ले लिया है। बुखार पीड़ितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को बुखार से पीड़ित क्षेत्र की एक महिला और दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। स्थिति यह है कि पिछले चार दिनों में बुखार से पीड़ित मरीज दम तोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  अधिकारियों व सैनिक संगठनों के साथ सर्किट हाउस काठगोदाम में सैनिक कल्याण एंव औद्योगिक विकास, खादी एंव ग्रामोद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक

.
तीन मौतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल
जानकारी के अनुसार नसीरपुर कलां में जमातून (50) पत्नी मंजनू, सन्नी (13) पुत्र घनश्याम, साहिला (10) की बुखार से मौत ही गई। बताया जा रहा है ये लोग पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे। सभी का इलाज क्षेत्र के निजी अस्पतालों में चल रहा था। क्षेत्र में बुखार से तीन मौतों से दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगो ने असहाय निर्धन लोगों की इस तरह करी मदद

बुखार पीड़ितों के घरों में जाने से कतरा रहे लोग

.
बता दें सप्ताह में सात लोगों की जान बुखार से गई है। एक महीने के भीतर बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्थिति ऐसी बनी हुई है कि जिन गांवों में लोगों को बुखार फैला है। उन गांवों में लोगों के घरों में जाने से भी अन्य लोग कतरा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999