कोर्ट ने दहेज हत्या कांड मामले में पुलिस कर्मी और उसके भाई बहन को सुनाई कितने साल की सजा

खबर शेयर करें -

दहेज हत्या कांड में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद की कोर्ट ने सिपाही उसके भाई और बहन को दोषी कराते हुए 10 साल की सजा और ₹32000 का अर्थदंड लगाया है।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता गिरजा शंकर पांडे ने बताया कि मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र के मालधनचौड़ काहे जहां विमला का प्रेम विवाह पुलिसकर्मी पूरन चंद्र से हुआ था। 26 दिसंबर 2007 को आग लगने से विमला की मौत हो गई इसके बाद ससुरालियों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया ।

यह भी पढ़ें -  यहां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार,3 लोग घायल

मृतिका का विमला के भाई पूरन चंद्र ने 27 दिसंबर 2007 को पति पूरन चंद्र सहित उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया अदालत ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद पति पूरन चंद्र, उसके भाई सुरेश चंद्र और बहन इंदिरा को दहेज हत्या का दोषी ठहराया है। साथ ही मुकदमे की सुनवाई के बीच 3 आरोप की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रबंधन सचिव डा0 रंजीत सिन्हा ने गुरूवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं आपदा से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ली बैठक
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999