पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जान, किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से थे परेशान

खबर शेयर करें -


हरिद्वार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक दंपत्ति ने किटी के चलते कर्ज में डूबने के कारण गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी। पति का शव गंगनहर से बरामद कर लिया गया है। जबकि पत्नी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पत्नी की लगातार तलाश की जा रही है।


सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक शव फंसा हुआ है। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। छानबीन करने पर शव की पहचान सहारनपुर के सर्राफा कारोबारी सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -  दो सहेलियों में हुआ प्यार घर से हुईं फरार, वापस आकर रख दी ये शर्त

बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार आया था। हरकी पैड़ी के पास हाथी पुल से दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाई। दोनों ने गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन भेजी थी। मृतक की पत्नी मोना का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है।

किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से थे परेशान
मृतक के परिजनों से संपर्क करने पर पुलिस को पता चला कि सौरभ बब्बर की सहारनपुर में साईं ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। इसके साथ ही किटी जमा करने का काम भी करता था। जिस कारण लोगों का उस पर काफी उधार हो गया था। जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे। सोमवार को हरिद्वार आया उसने अपने परिजनों को सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी और गंगा में छलांग लगा दी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999