अपने परिवार से रवि हुआ दूर, किसी को मिले तो करें सूचित

खबर शेयर करें -

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रवि खंतवाल पुत्र श्री ब्रजमोहन खंतवाल मूल निवासी जाखमला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड जो कि वर्तमान में बी-१५५एकता बिहार जैतपुर बदरपुर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है, दिनांक २/८/२२दिन मंगलवार से लापता है।वह मंगलवार सुबह औफिस जाने के लिए ७बजे घर से निकला लेकिन न तो औफिस पहुंचा, और न ही घर वापस आया।घर वालों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। अन्ततः जैतपुर थाना मे गुमशुदगी दर्ज कराई गई है । जिसका हुलिया निम्न प्रकार हैं।आयु-३७ साल, रंग -गोरा, लम्बाई -५फूट६इच जो नीली जींस पैंट और पर्पल शर्ट पहने हुए है। फ़ोटो और पुलिस जी डी संलग्न है.

जिस किसी भी सज्जन को इस के बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया जैतपुर थाना में सूचित करें या इन नम्बर पर सूचित करें।
9891977846,9540107413

यह भी पढ़ें -  असम राइफल्स में 1,484 पदों पर बंपर भर्ती

नोट – रबि आप जहां भी हो तुरन्त घर आओ घर में आपके बच्चे मा-बाप सब परेशान हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999