ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और परमिट की वैधता समाप्त हो गई है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, दस्तावेजों की वैधता को सरकार ने 30 सितंबर 2021 तक किया मान्य

खबर शेयर करें -

देहरादून। यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की फिटनेस और परमिट की वैधता समाप्त हो गई है तो फिलहाल आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसे दस्तावेजों की वैधता को सरकार ने 30 सितंबर 2021 तक मान्य कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद उत्तराखंड के परिवहन विभाग ने भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, लिहाजा अब लाखों वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी।दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में भी लगातार वाहनों के दस्तावेजों की वैधता को केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया है पहले केंद्र सरकार ने 30 जून तक इस वैधता को बढ़ाया था अब भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकारी दफ्तरों में भीड़ ना बढ़े इसलिए केंद्र ने एक बार फिर वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस परमिट सहित अन्य दस्तावेजों की वैधता को 30 सितंबर तक मान्य कर दिया है उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह के अनुसार केंद्र के निर्देशों के चलते उत्तराखंड में भी वाहनों के दस्तावेजों की 30 सितंबर तक मान्य होगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 24 जनवरी (मंगलवार) से 25 जनवरी (बुधवार) तक वर्षा एवं बर्फबारी का आरेन्ज अलर्ट जारी किया गया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999