बोल्डर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच यहां धनौल्टी- मसूरी मार्ग पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों युवक धनोल्टी में बर्फबारी देखने जा रहे थे।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक गत दिवस को धनोल्टी-मसूरी मार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई हादसा कोटली गांव के पास हुआ वहीं इस हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लंढोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में प्रस्तावित G-20 सम्मिट की तैयारियां तेज


मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक देहरादून से धनौल्टी घूमने जा रहे थे, तभी कोटली गांव के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में दोनों बाइक सवार युवक आ गए. इस हादसे में 23 साल के अनुज सिंह पुत्र कलंक सिंह निवासी रायपुर देहरादून की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 साल का गौरव पुत्र जय सिंह निवासी केनाल रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement