निलंबित आईएफएस किशन चंद (IFS Kishan Chand) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FIR करने वाली याचिका हुई निरस्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कार्बेट नेशनल पार्क के तत्कालीन उप वन संरक्षक किशन चंद (IFS Kishan Chand) के खिलाफ दर्ज एफआईआर (fir) को निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई हुई, वहीं इस मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने उनकी याचिका को निरस्त कर दी गई है।

ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें -  यहां स्पा सेंटर मेें सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले तीन जोड़े

वहीं IFS किशन चंद पर कालागढ़ में तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध निर्माण के साथ ही पेड़ों के कटान का आरोप है। जिसके बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किशन चंद (IFS Kishan Chand) को निलंबित कर दिया था, साथ ही विजिलेंस को इस मामले की जांच सौंपी थी। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथजी में चंडीगढ़ से दर्शन हेतु आयी महिला का स्वास्थ्य हुआ खराब,SDRF ने कुछ ऐसे बचाई महिला की जान,देखे video

किशन चंद ने एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, साथ ही उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप निराधार हैं। जितने भी कार्य उनके द्वारा किये गए वे विभागीय अधिकारियों की सहमति के किये गए हैं।

जिसके कारण उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त किया जाये, वहीं जिसके बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने उनकी याचिका को निरस्त कर दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999