हल्दुचौड़ से लाल कुआं तक गोला गेटो में अवैध शराब चरस स्मैक का धंधा जोरों पर ।

खबर शेयर करें -


पिछले दिनों हल्दुचौड़ मैं आईपीएस पुलिस क्षेत्राधिकारी सरबेश पवार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि क्षेत्र में कोई भी अपराधिक गतिविधियां नहीं होंगी ।उन्होंने लाल कुआं कोतवाली समेत हल्दुचौड़चौकी के इंचार्ज को इस बारे में अवगत कराया था। कि क्षेत्र मैं कोई भी अपराधिक घटना नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र के एक दजर्न जनप्रतिनिधियो ग्राम प्रधानोंबीडीसी मेंबरो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज की क्षेत्र मैं बड़ते नशाखोरी से आम जनमानस का.जीना मुश्किल हो गया है।क्षेत्र में अवैध शराब समैक चरस का धंधा जोरो से फल फूल. रहा है।बाहरी जिलों से समैक. शराब चरस लाकर यहां के युवको के.द्वारा क्षेत्र मैं सपलाई किया जाता हैं लालकुआं .देवरामपुर.हलदुचौड़.बेरीपड़ाव क्षेत्रों में. बड़े पैमाने पर चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया था कि क्षेत्र में कोई भी अवांछित गतिविधियों मैं संलिप्तता पाई जाए तो उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढाया जाएगा। एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं हुआ जो स्थिति पहले बनी थी वैसे ही चल रही है कोई भी पुलिस का कर्मचारी अधिकारी क्षेत्र में गश्त के लिए नहीं आया ।ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो मैं अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।
Voice note

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाई कोर्ट ने कहा फिलहाल गौला नदी से ओवरलोड नहीं.जुलाई तक लगाई रोक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999