अवैध शराब के गोदाम का भंडाफोड़, दूसरे राज्यों से लाकर उत्तराखंड में करते थे सप्लाई

खबर शेयर करें -




पुलिस ने नेहरु कालोनी में संचालित होने वाले शराब के गोदाम का भंडाफोड़ किया है. आरोपी बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी कर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में सप्लाई थे. पुलिस ने तीन शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से से 30 पेट्टी अग्रेजी शराब, उत्तराखंड की शराब के विभिन्न ब्रान्डों के स्टिकर और मोनोग्राम बरामद हुए हैं.


बीते गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि साकेत कांलोनी अजबपुर से एक यूटीलिटी वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया. चैकिग के दौरान पुलिस कि टीम ने एक यूटीलिटी वाहन को रोककर तलाशी ली. उक्त वाहन से पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब मकडोवल बरामद की.

यह भी पढ़ें -  पहाड़ से पत्थर गिरने पर हुआ हादसा.अनियंत्रित मैक्स गहरी खाई में गिरी

मकान की घेराबन्दी कर मारा छापा
पुलिस ने वाहन चालक से शराब के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि वो उक्त शराब की पेटियों को साकेत कांलोनी स्थित एक मकान से लाया है. पुलिस ने सूचना पर मकान की घेराबन्दी कर छापेमारी की. इस दौरान मकान में मौजूद दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया.

यह भी पढ़ें -  भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी प्रज्ञा , ऐसे पाया मुकाम

15 पेटी अवैध शराब की बरामद
मकान की तलाशी में पुलिस की टीम को मौके से 15 पेटी अवैध शराब मैकडोवल, शराब की अलग-अलग ब्रांड के उत्तराखंड के स्टीकर, उत्तराखण्ड शासन के मोनोग्राम और अन्य सामाग्री बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा साहिल नाम के व्यक्ति के लिए काम किया जाता है. वे सभी उक्त अवैध शराब को साहिल द्वारा बताए स्थानों पर सप्लाई करते है.

यह भी पढ़ें -  उपचुनाव में जीत का कांग्रेस में जश्न, कहा- एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी नहीं जीती भाजपा

दूसरे राज्यों से लाकर उत्तराखंड में करते थे सप्लाई
आरोपियों ने बताया साहिल हरियाणा, चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अलग-अलग ब्रान्डों की अवैध शराब को खरीदकर लाता था. आरोपी शराब को सब्जी की खाली कैरेट में रखकर यूटीलिटी के माध्यम से देहरादून और अन्य जिलों में महंगे दामों में बेचते थे. आरोपी शराब की बोतलों पर लगे अलग-अलग ब्रान्डों के स्टीकर व मोनोग्राम हटाकर उतराखण्ड राज्य के स्टीकर और मोनोग्राम लगाये जाते है. जिससे वे उक्त शराब को आसानी से उत्तराखंड में बेच सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999