हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

खबर शेयर करें -

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लि0 द्वारा सिटी गैस पाइप लाइन नेटवर्क कार्य किया जा रहा है। एचपीसील द्वारा अब कालूसांई मन्दिर से कठघरिया तक गैस पाईप लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए पीडब्लूडी से सडक कटिंग हेतु स्वीकृति एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से समन्वय हेतु अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता मे जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मे बैठक हुई।
अपर जिलाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि एचपीसीएल द्वारा चैपुला चैराहे से कठघरिया तथा पनचक्की चैराहे से भोटिया पडाव होते हुये डिग्री कालेज तक गैस पाइप लाइन बिछा दी गई है तथा डिग्री कालेज से कालूसांई मन्दिर तक बिछाई जानी है इसके उपरान्त कालूसाई कालाढूगी रोड से कठघरिया तक गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है। जिसके लिए एचपीसीएल द्वारा लोनिवि को धनराशि हस्तगत कर दी गई है। उन्होने लोनिवि अभियन्ता को स्वीकृत जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने एचपीसीएल अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे गैस पाइप लाइन बिछाने हेतु सम्बन्धित विभाग लोनिवि,जलसस्थान, जल निगम, संचार, नगर निगम तथा विद्युत विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें तथा पूर्व जानकारी देें साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि रोड कटिंग करने पर गैस पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त तुरन्त गड्डा फिलिंग करें तथा मलूवा का त्वरित निस्तारण करें ताकि यातायात सुचारू रह सके। उन्होने कहा कि गैस पाइप लाइन सडक खुदाई दौरान यह ध्यान रखा जाए पेयजल व संचार लाइनें ध्वस्त ना हों, पेयजल संचार लाइनें टूटने की दशा मे तुरन्त रिस्टोर (मरम्मत) किया जाए ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पडे। उन्होने कहा कि सडक खुदाई दौरान घरेलू पेयजल कनेक्शन जो टूट रहेे है उन्हे भी तुरन्त ठीक किया जाए ताकि क्षेत्रवासियो को पेयजल की परेशानियों का सामना ना करना पडे। कार्य दौरान सैफ्टी मानकों का पालन किया जाए। उन्होने एचपीसीएल से प्रतिदिन वर्कचार्ट सम्बन्धित विभागों व जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि कार्य व यातायात सुगमता से किया जा सके।
श्री जोशी ने एचपीसीएल के अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि वे भविष्य मे जिन सडकों पर भी गैस पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव है शीघ्रता से दें ताकि समय से स्वीकृति प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भी सडकों का पुर्ननिर्माण व डामरीकरण कार्य प्रस्तावित है इसलिए एचपीसीएल जिन सडकों पर भविष्य मे गैस पाइप लाइन बिछाना प्रस्तावित है उसकी सूची उपलब्ध कराये ताकि उन सडकों पर पुर्ननिर्माण एवं डामरीकरण से पूर्व गैस पाइन लाइन के कार्य को स्वीकृति देकर गैस पाइप लाइन कार्य पहले किया जा सके उसके उपरान्त सडको का पुर्ननिर्माण एवं डामरीकरण किया जा सके।
बैठक में नगर आयुक्त सीएस मर्ताेलिया, अघीक्षण अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल, अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार, जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव,जलनिगम एके कटारिया, अभियन्ता एचपीसीएल अजीत कुमार सिह, नितिन सिह, बीएसएनएल हेमन्त प्रसाद आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी ने किया साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999