देहरादून- राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर: जल्द कराएं ये काम, नहीं तो नवंबर से बंद हो जाएगा राशन

खबर शेयर करें -

देहरादून न्यूज़- सरकारी राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। जिन परिवारों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें 1 नवंबर से राशन नहीं मिलेगा। सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाया है।

जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से पहले ही सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अपने-अपने क्षेत्र के कार्डधारकों की ई-केवाईसी पूरी कराने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही यह प्रक्रिया पूरी की है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 1की मौत, एक घायल

अधिकारियों के मुताबिक, 31 अक्टूबर अंतिम तारीख तय की गई है। इसके बाद जिन कार्डधारकों या उनके परिवार के सदस्यों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे नवंबर महीने से राशन पाने से वंचित रह जाएंगे।

जिला पूर्ति विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) और राज्य खाद्य योजना के तहत देहरादून जिले में 3.75 लाख राशन कार्ड और करीब 7 लाख उपभोक्ता पंजीकृत हैं। सभी उपभोक्ताओं को अपने-अपने राशन विक्रेता केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक माध्यम से ई-केवाईसी करानी होगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी व ऋषिकेश में स्थापित की जाए फूलों की मंडी, सीएस ने दिए निर्देश

डीएसओ के.के. अग्रवाल ने बताया कि “सरकार की मंशा राशन वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाना है। ई-केवाईसी कराने से यह सुनिश्चित होगा कि राशन सही पात्र लोगों को ही मिले और कालाबाजारी पर रोक लगे। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे तुरंत अपने नजदीकी सस्ता गल्ला विक्रेता से संपर्क करें, अन्यथा एक नवंबर से राशन नहीं दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999