हल्द्वानी: कुमाऊं के सभी जिलों में रात से बारिश होने के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मैदानी क्षेत्रों में जहां जलभराव की समस्या सामने आ रही है वही पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों में मलवा आने की समस्याएं सामने आई हैं।
कुमाऊ के सभी 6 जिलों में रात से बरसात जारी है। बरसात के चलते चम्पावत-टनकपुर हाईवे पर धौन और स्वाला के बीच पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गया । जिससे राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पुलिस ने टनकपुर ककराली गेट पर बैरियर लगाकर चम्पावत की ओर आने वाले वाहनों को रोक दिया है। चम्पावत से भी वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि एनएच ने सड़क खोलने के लिए बुल्डोजर और पोकलैंड मशीनें लगाई हैं। लेकिन बरसात के नहीं रुकने के कारण एनएच कर्मियों को मलवा हटाने में काफी दिक्कतें हो रही है। इसके अलावा मलबा आने से टनकपुर में पूर्णागिरि रोड भी बंद है। जिससे मां पूर्णागिरि के दर्शन को दूर दराज से आए लोग रास्ते में फंस गए हैं। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर भी जगह-जगह मलबा गिर रहा है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में नाले उफान पर आ गए हैं जिससे ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि का भूकटाव हो रहा है।