जनपद में 152वीं गॉंधी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनार्इ गर्इ। गॉंधी जयन्ती के अवसर पर नगर में प्रभातफेरी निकाली गर्इं। गॉंधी जयन्ती पर राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री को श्रृद्धा के साथ नमन किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताये हुए राह पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए तथा हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शो एवं बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गॉधी जी व शास्त्री जी द्वारा देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए किये गये त्याग का ही परिणाम है
कि आज हम सभी एक आजाद व समृद्ध भारत में आजादी का जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गॉधी जी की सिद्धांत सत्य अंहिसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में भी स्थापित है, जो हमें उच्च विचारों एवं परस्पर सहयोग की भावना से जीवन यापन करते हुए एक स्वस्थ व मजबूत समाज बनाने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हम सबको गॉधी जी के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का इमानदारी पूर्वक व दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निर्वहन करना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे वंचित एवं दुर्बल व्यक्ति जो समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये है व न केवल समाज की मुख्य धारा से जुड़े बल्कि समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगो को स्वच्छ मन में अच्छी सोच रखते हुए व कर्म को पूजा की तरह मानते हुए गरीब, पिछड़े वर्ग व असहाय लोगो के लिये कार्य करना चाहिए तथा सत्य और अंहिसा के रास्तें को अपनाते हुए अपने परिवार, जनपद, राज्य, देश को आगे बढाने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता, अहिंसा तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलार्इ गयी। गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गॉंधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व अन्य भजनों का गायन किया गया। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनपद के सभी कार्यालयों में भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया। गांधी जंयती के अवसर पर प्रात: 06.00 बजे चौक बाजार से प्रभातफेरी निकाली गयी जो बस स्टेशन होते हुए नुमार्इशखेत स्थित स्वराज भवन के समीप गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर समापन किया गया, इसके साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भागीरथी बार्इपास से क्रांस कंट्री दौड का आयोजन किया गया, जिसे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालक एवं बालिका 14 से 18 आयु वर्ग में आयेाजित क्रांस कंट्री दौड में बालक वर्ग में चेतन प्रथम, मुकेश शर्मा द्वितीय, सागर टगडिया तृतीय, मनोज सिंह चतुर्थ, मोनित कुमार पंचम तथा “ाष्ठम स्थान पर रणजीत सिंह टगडिया रहें, बालिका वर्ग में कु0 सुहानी आर्या प्रथम, ज्योति कोरंगा द्वितीय, निर्मला परिहार तृतीय, कोमल खडार्इ चतुर्थ, भावना भरडा पंचम तथा “ाष्ठम स्थान पर मनीषा मेहता रही, जिन्हें तार्इक्वार्इडो हॉल में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौंके पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश आर्या, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह सहित कलेक्टे्रट, कोषागार, निर्वाचन, आपदा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या ने किया।