कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर ने आदेश रखा सुरक्षित

खबर शेयर करें -

आज भगवती श्रमिकों का धरना श्रम भवन में जारी , कल के कार्यक्रम मजदूर जुटान के बाद भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिक संगठन दिनांक 10/08/22 होने वाली मजदूर आदालत की तैयारी में जुटे।

माननीय औद्योगिक न्यायधिकरण हल्द्वानी के आदेश दिनांक 02/03/2022 का अवार्ड और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों दिनांक 05/04/22 के परिपालन के क्रम में सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के समक्ष सुनवाई जारी हैं कल की सुनवाई के बाद अग्रिम आदेश अपने पास सुरक्षित रख कर अवार्ड परिपालन सुनिश्चित किया ।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Weather : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम, इस दिन से होगी बारिश और बर्फबारी

श्रमिकों की कार्यबहाली, बकाया वेतन भुगतान और कोर्ट के आदेशों का परिपालन होने तक श्रमिकों ने संघर्ष, धरना जारी रखने का संकल्प लिया हैं जब तक कार्यबहाली नहीं तब तक चैन नहीं की योजना के साथ संघर्ष जारी हैं ।

आज धरना में समर्थन में रोकेट रिद्धि सिद्धि के साथ धीरज जोशी जी, जे बीएम के श्रमिक साथी और पेप्सी श्रमिक संगठन के श्रमिक साथियों के साथ नंदन सिंह, मनोज पांडे, लोकेश पाठक,शोभित रस्तोगी, सूरज बोरा, गोपाल भट्ट, पंकज सेन आदि श्रमिक साथी सामिल रहें ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999