दिल्ली दौरे में सीएम धामी, कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज, इन मंत्रियों का हो सकता है पत्ता साफ

खबर शेयर करें -

cm dhami (angry) सीएम धामी

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से दिए बयान के बाद से उत्तराखंड में राजनीति गर्मायी हुई है. प्रदेशभर में विपक्ष के साथ-साथ आमजनता ने भी मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

दिल्ली दौरे में सीएम धामी

गुरुवार को शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी पहुंचे थे. इस दौरान उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंच से तो गायब थे ही इसके अलावा मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट भी नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा कहीं न कहीं मंत्री से दूरी बना रही है.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा- यहां बेकाबू होकर खाई में जा गिरी कार, 5 महीने के बच्चे की मौत, तीन घायल

जल्द होगा प्रेमचंद अग्रवाल का पत्ता साफ़

प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली वापस लौटने के कुछ ही घंटो बाद मुख्यमंत्री धामी भी दिल्ली पहुंचें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. माना जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल का पत्ता अब कैबिनेट से साफ़ हो सकता है. इसके अलावा कैबिनेट में खजानदास को एंट्री मिल सकती है.

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने किया सीएम धामी के रोजगार के दावों पर पलटवार, बोली सलाहकार दे रहे हैं गलत जानकारी

गणेश जोशी भी हो सकते हैं धामी कैबिनेट से बाहर

खबर ये भी है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा हाईकमान गणेश जोशी को भी धामी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो खजानदास के अलावा कई और चेहरे कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999