प्रदेश में बारिश ना होने के कारण सूखी ठंड सता रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा होगा।
पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के दो जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जबकि पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने के आसार जताए गए हैं।
अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं
प्रदेश में इस सीजन में अब तक बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस कारण से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रात का न्यूनतम तापमान गिरने के कारण सुबह-शाम ज्यादा ठंड हो रही है।
हरिद्वार में बंद रहेंगे स्कूल
हरिद्वार में मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिक कोहरा और ठंड पड़ने की आशंका को देखते हुए जिले के सभी कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।