हल्द्वानी में लकड़ी तस्करों और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़, तस्कर घायल, तीन अरेस्ट

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी के तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में रविवार को लकड़ी तस्करों और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पिकअप वाहन से की बेशकीमती लकड़ी बरामद
जवाबी फायरिंग में तस्करों ने वन विभाग के ऊपर भी फायरिंग की जिसमें वन कर्मी बाल बाल बच गए। वन विभाग के टीम ने मौके से तीन तस्करों को अरेस्ट कर लिया है। जबकि एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी बरामद की है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ लोगों ने किये भूकंप के हल्के झटके महसूस- फैली दहशत

वन विभाग की टीम ने बरामद किया अवैध तमंचा
घायल तस्कर की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्कू के रूप में हुई है। वन विभाग की टीम ने मौके से एक 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया है। फिलहाल वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

शातिर वन अपराधी है आरोपित
मामले को लेकर टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि आरोपी लखविंदर सिंह पुराना वन अपराधी है। आरोपी पूर्व में भी कई बार कई वनकर्मियों पर हमला कर घायल कर चुका है। इसके अलावा 2019 में एक वन कर्मी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999