हल्द्वानी में ईडी की छापेमारी से मचा हड़कंप, 12 गाड़ियों के साथ पहुंची टीम

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी में ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार सुबह ही ईडी की टीम नेअमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहे बनमीत नरूला के तिकोनिया स्थित आवास में छापेमारी की। टीम पुलिस के साथ 12 गाड़ियों के साथ वहां पहुंची।


मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम की देहरादून पुलिस के साथ 12 गाड़ियां सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पहुंची। ईडी की छापेमारी की कार्यवाही की खबर के बाद से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। बता दें कि छापेमारी के दौरान नरूला के घर में उनके पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  सर्वाइकल कैंसर की मूत्र से हो सकेगी पहचान, स्वदेशी किट हो गई तैयार

कड़े पहरे के बीच छापेमारी की कार्रवाई जारी
छापेमारी के बाद से किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। काम करने आए लोगों को भी पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा है। मिली जानकारी के मुताबिक डी की टीम ने अलमारी और तिजोरी के साथ घर में रखे तमाम दस्तावेज खंगाले हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

Advertisement