




हल्द्वानी –
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मेडिकल कालेज सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं चतुर्थ को सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने अवगत कराया कि हर निर्वाचन एक नया निर्वाचन होता हैै,उसे संपन्न करने हेतु आयोग द्वारा नये निर्देश जारी होते हैं। आयोग के दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुये प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंका और संशय का समाधान करें। सभी कार्मिक पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर बूथ पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न करें। मतदान के दिन बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के लिए निर्धारित रूट प्लान के तहत ही मतदान पार्टी प्रस्थान करेगी। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और मतदान की गोपनीयता को लेकर विशेष ध्यान रखें।
मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के 100 मीटर परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी तथा मतदान स्थल पर लाउडस्पीकर का प्रयोग भी वर्जित रहेगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि
मतदाता की पहचान के उपरांत मत करने से पूर्व अमिट स्याही मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी तथा मतपत्र खडे में मोडा जायेगा जिसका दायित्व मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का होगा साथ ही प्रशिक्षण में मास्टर
ट्रेनरों द्वारा मतपेटी खोलने एवं सील करने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में कार्मिकों की सभी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी, प्रभारी मास्टर ट्रेनर एचबी चंद, नोडल मतपेटी राजेन्द्र पाण्डे सहित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन व मतदान अधिकारी उपस्थित थे।