
नैनीताल । ज्योलीकोट नंबर वन बैंड के पास आशीष चंद्रा निवासी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कि डस्टन गो कार नम्बर UK 04 9248 से (नैना गांव) नैनीताल की ओर जा रहे थे कि अचानक रोड साइड से एक पेड़ आकर उनकी कार के ऊपर आ गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई संयोग से आशीष इस दुर्घटना में सकुशल बच गए।