हल्द्वानी में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग 15 लाख से अधिक का समान जलकर खाक

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: गर्मी के साथ आग के भी घटनाएं बनी शुरू हो गई है देर रात जंगल में आग के साथ-साथ बनफूल पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग से करीब 15 लाख के आसपास का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत एवं आईजी कुमाऊं ने एम0बी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में वर्षिकोत्सव आगाज 2023 कार्यक्रम में संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन को दी जहां अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि आग अन्य दुकानों तक फैलने से पहले अग्निशमन की गाड़ी ने आग को काबू कर लिया

यह भी पढ़ें -  सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखण्डता के प्रतिक महान स्वतंत्रता सेनानी का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया


बताया जा रहा है कि आग से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रखे भारी मात्रा में बिजली के समान इनवर्टर पंखे, फ्रिज, कूलर ,गीजर, सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गये आग से करीब 20 लाख के आसपास का नुकसान बताया जा रहा है।

प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है फिलहाल राजस्व विभाग और अग्निशमन पूरे घटना की जांच में जुटे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें -  अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछडी जाति के इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 30 आयुवर्ग के अभ्यर्थियों को समूह ग के पदों पर सेवायोजित कराने के उददेश्य से निशुल्क प्रशिक्षण/कोंिचंग 01 जनवरी 2024 से नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी में प्रारम्भ होगी। प्रभारी सेवायोजन अधिकारी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999