हल्द्वानी में इस सोशल सोसायटी के नाम पर रुपए जमा करा कर लोगों को लगाया गया चुना,अब तक नहीं हो पाई कोई कार्रवाई

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक vition sosial Society खुली जिसके अलग अलग 4 नाम से संस्था चलायी गयी इनका ऑफिस 2010 से 2020 तक खुला आरडी एफडी खाते खोलते थे बहुत पैसा जमा हुआ अवधि 5 साल पूरी होने के बाद भी नहीं दिया गया कंपनी के मुख्य log लोकल हल्द्वानी ke ही हैं बहुत बार अपना पैसा जनता ने मागने की कोशिश की मगर टालते गए इधर उधर भागने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कम्पनी के मुख्य लोग CO अरविन्द पंत और संस्थापक संतोष

यह भी पढ़ें -  डॉक्टर दंपत्ति की लाशें मिलने से फैली सनसनी,हर कोई हैरान,नशीले इंजेक्शन बरामद

पंत,आनंद महरा,दिनेश Kandpal और अन्य कर्मचारियों के माध्यम से चलता था। रिटर्न करवाने के नाम पर धोखा दे रहे हैं। लेकिन सामुहिक और ब्यक्तिगत FIR करने के बाद भी कारवाई नहीं हुई। अन्त में यही कहना चाहता हूँ कि हमारे मुख्यमंत्री जी महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि गंभीरता से जांच हो और उचित कार्रवाई करवाइए और गरीब जनता के मेहनत का पैसा रिटर्न करवाने की कृपा करें। क्योंकि कई बार कई जगह शीर्ष अधिकारियो के पास जाकर पत्र दिया जैसे जिला अधिकारी, कुमाऊँ कमिश्नर,पुलिस अधिकारी, व चेयरमैन महोदय, पुलिस विभाग कोतवाली थानाक्षेत्र में शिकायत दर्ज की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह मुख्य सोसाइटी के अधिकारी हल्द्वानी के हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999