हल्द्वानी में इन वाहनों के लिए यातायात का पुराना नियम ही रहेगा लागू ,

खबर शेयर करें -

शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की लेकिन पुलिस की इस नई व्यवस्था से चालक नाखुश रहे, और समस्या को लेकर ऑटो चालकों ने डीएम से भी गुहार लगाई। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित टीम की बैठक हुई। शनिवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑटो और ई-रिक्शा पुरानी व्यवस्था के तहत ही चलेंगे।

गौरतलब है कि शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस-प्रशासन ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया और तब जाकर जाम से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली। जाम की समस्या से निजात मिल सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों वाहनों के संचालन में कई बदलाव किए थे। पुलिस ने सरगम सिनेमा से ऑटो स्टैंड हटाकर एचएन इंटर कॉलेज और कालाढूंगी रोड का स्टैंड जेल रोड के पास बनाया था। इसके अलावा वर्कशॉप लाइन में बनाए गए स्टैंड को हटाकर नई व्यवस्था लागू की गई थी।

यह भी पढ़ें -  राज्य में 1000 कांस्टेबल की भर्ती जल्द, जानिए पूरी जानकारी


साथ ही ऑटो चालकों के लिए मंगलपड़ाव से ओके होटल और सिंधी तिराहे से हिन्दू धर्मशाला तक जीरो जोन बनाया गया था। पुलिस की सख्ती से यातायात व्यवस्था में तो सुधार हुआ। लेकिन पुलिस की इस नई व्यवस्था ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के गले नहीं उतरी, और आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होने लगी। समस्या को लेकर ऑटो चालकों ने डीएम से गुहार लगाई। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित टीम की बैठक हुई। शनिवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  प्रचार गाड़ी से बड़ी रकम बरामद. पार्टी के झंडे और चुनाव प्रचार सामग्री भी की पुलिस ने जब्त। ।


इधर एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि बैठक में ऑटो चालकों की दिक्कतों और आम लोगों की समस्याओं पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं बैठक के पफैसले के बाद पुलिस-प्रशासन ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किए जा सकते हैं। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले ऑटो को नए परमिट दिए जाएंगें और उन पर कलर पट्टी चिपकाई जाएगी। ताकि ऑटो अपने ही रूट में चले सके। बताया जा रहा है कि यह सारी कवायद एक सप्ताह के भीतर पूरी हो जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999