हल्द्वानी। शातिर चोरों ने मुखानी क्षेत्र के मेहरा गांव के इंदिरा कॉलोनी निवासी सूबेदार मनोज के घर से करीब 25 लाख के जेवर के साथ उनके परिवार की खुशियां भी चुरा ली। जो जेवर चोरी गए, उनमें बेटी की शादी के लिए बनवाए गए गहने भी थे। इतनी बड़ी घटना का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। एसपी सिटी और सीओ सिटी ने घटनास्थल का जायजा लिया।
मेडिकल फील्ड में तैनात सूबेदार मनोज होली पर बागेश्वर अपने गांव गए थे। वह 13 मार्च को लौटे तो घटना का पता चला। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा कि जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुखानी थाना क्षेत्र के मेहरा गांव में चोर ने फौजी के घर में घुसकर लाखों के जेवर चोरी कर लिए थे। मंगलवार को इस मामले में फौजी एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र से मिले और चोर को पकड़ने की गुहार लगाई। इंदिरा कालोनी मेहरा गांव गली नंबर एक निवासी मनोज पाठक ने एसपी क्राइम को बताया कि वह आर्मी के मेडिकल कोर जालंधर में तैनात हैं। होली पर छुट्टी लेकर घर आए थे। नौ मार्च को बागेश्वर में अपने माता-पिता से मिलने के लिए चले गए थे। जब 13 मार्च को वापस घर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे थे। लाकर व अलमारी से 25 लाख के जेवर गायब थे।
हल्द्वानी में फौजी द्वारा बेटी की शादी के लिए रखें 25 लाख के गहने चोरों ने किये साफ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999