केदारनाथ में भूस्खलन की चपेट में आने से युवती की मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है, जहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया. बताया जा रहा है कि इस मलबे की चपेट में कई तीर्थ यात्री आ गए, जिसमें एक 20 साल की युवती की मौत भी हो गई.

जानकारी के मुताबिक, हादसा 12 जुलाई शाम को करीब 4.30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि छौड़ी गदेरे के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवती केदारनाथ पैदल मार्ग से करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गिरी. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती का खाई से रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें -  बैंककर्मी के गले पर दरांती रखकर 75 हजार लूटे

हादसे में मरने वाली युवती गुजरात के सूरत की रहने वाली बताई जा रही है, जिसका नाम शाली अक्षिता (20) था. इस हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम शिवास (24) है, जो बिहार का रहना वाला है. फिलहाल अगले आदेश तक केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999