कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

खबर शेयर करें -

पौड़ी:- जनपद के कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से 5 लोगों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों में बेच रहे थे पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को दबोचा।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी के दौरे से पहले बाबा केदार पहुंचे सीएम धामी, किए दर्शन


बताया कि पकड़े गए आरोपी नकली इंजेक्शन को ₹25000 में बेचते थे मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, टीम ने मौके से 5 लोगों को दबोचा।

क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने मौके से 196 नकली इंजेक्शन, एक मशीन समेत तमाम सामग्री जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी इस नकली इंजेक्शन को ₹25000 में बेचते थे। बताया कि अब तक आरोपी लगभग 96 इंजेक्शन बेच चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद

पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ में जुटी हुई है तथा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है गैंग में कितने और लोग शामिल है तथा इनके तार कहां जुड़े हुए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999