नैनीताल में आग लगने की घटना आई सामने, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाओं के बीच दो दुर्घटनाओं की भी खबर है, जिनमें आग लगने के चलते काफी नुकसान हुआ. नैनीताल में आज सुबह तड़के शहर के बीच आग लगने से 2 गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं और जंगल भी स्वाहा हो गया. इस घटना के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है. उधर, टिहरी में नेशनल हाईवे पर एक मोटरसाइकिल के सड़क पर ही पलट जाने से आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें -  शासन का बड़ा फैसला धारा 27 के तहत इन विभागों में किए गए ट्रांसफर..


नैनीताल में राजपुरा के पास आज तड़के सुुबह की दरमियानी आग लगने की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह कूड़ेदान से फैली. शुक्रवार सुबह तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू कर लिया. घटना के एक चश्मदीद शंकर ने मीडिया को बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास एक धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी थी और उसके बाद सबने देखा, तो आग लग चुकी थी. कूड़ेदान से फैली आग जंगल तक पहुंच गई और मौके पर खड़ी दो अल्टो कारें भी इसकी चपेट में आ गईं.

यह भी पढ़ें -  महाविद्यालय के युवाओं और स्थानीय स्तर पर मतदाता पहचान पत्र बनाने की होड़


इधर, टिहरी में एनएच 94 पर ताछिला के पास एक दुर्घटना में एक बाइकसवार आग की चपेट में आ गया. सड़क पर बाइक पलटने के बाद जल उठी, तो 23 वर्षीय बाइकसवार घायल हो गया. घायल युवक को नरेंद्र नगर अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999