यहां जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ फूंका पुतला

खबर शेयर करें -

बाजपुर में व्यापारियों ने खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार से खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस लेने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि बाजपुर के भगत सिंह चौक पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र हुए। जहां व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर लगाई गई

यह भी पढ़ें -  शीत लहर के दृष्टिगत जनपद की समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 से 15 जनवरी तक अवकाश धोषित,जिलाधिकारी ने दिये आदेश

जीएसटी के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान व्यापारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार पर व्यापारियों और जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान करके ने कहा कि खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर सरकार उत्पीड़न करने का काम कर रही है और बड़े औद्योगिक घरानों को इसका लाभ पहुंचाना चाहती है।

यह भी पढ़ें -  श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर हल्दुचौड़ गोधाम ने भव्य शोभायात्रा निकाली

उन्होंने कहा कि व्यापारी किसी भी कीमत पर खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को नहीं लगने देंगे और उसका पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने सेल टैक्स विभाग द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की जा रही छापेमारी का भी विरोध किया और व्यापारियों से सेल टैक्स विभागव की टीम आने पर व्यापार मंडल को सूचना देने की अपील की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999