बाजपुर में व्यापारियों ने खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार से खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस लेने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि बाजपुर के भगत सिंह चौक पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र हुए। जहां व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर लगाई गई
जीएसटी के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान व्यापारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार पर व्यापारियों और जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान करके ने कहा कि खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर सरकार उत्पीड़न करने का काम कर रही है और बड़े औद्योगिक घरानों को इसका लाभ पहुंचाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी किसी भी कीमत पर खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को नहीं लगने देंगे और उसका पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने सेल टैक्स विभाग द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की जा रही छापेमारी का भी विरोध किया और व्यापारियों से सेल टैक्स विभागव की टीम आने पर व्यापार मंडल को सूचना देने की अपील की।