02 अक्टूबर गॉंधी जयन्ती समारोह को सादगी के साथ मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम निर्धारण बैठक सम्पन्न

खबर शेयर करें -

02 अक्टूबर गॉंधी जयन्ती समारोह को सादगी के साथ मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम निर्धारण बैठक सम्पन्न हुर्इ। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बसन्ती देव,उपाध्यक्ष नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गांधी जंयती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। बैठक में तय किया गया कि पुलिस थाना एवं नुमार्इशखेत मैदान स्थित गॉंधी जी की मूर्ति की सफार्इ तथा रंगरोगन हेतु नगरपालिका परिषद को निर्देशित किया जाय। सर्वसम्मति से तय किया गया कि विगत बर्ष की भॉंति इस बार भी प्रभात फेरी प्रात: 06.00 बजे चौक बाजार से प्रारम्भ होकर बस स्टेशन होते हुए थाने के समीप गॉंधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण करने के बाद बस स्टेशन होते हुए दुग बाजार से होकर नुमार्इशखेत में 07.00 बजे गॉंधी जी की मूर्ति में सामूहिक माल्यार्पण किया जायेगा। तथा प्रात: 08.00 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा महात्मा गॉंधी जी तथा पं0लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण के उपरान्त भजन गायन कार्यक्रम किये जायेंगे। तत्पश्चात गॉंधी जी के जीवन, कार्यो एवं विचारों की संक्षेप में परिचर्चा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण विभाग को वृद्धावस्था आश्रम में फल वितरण करने के निर्देश दिये गयें। इसके साथ ही 01 अक्टूबर को नगर क्षेत्र में नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत विशेष सफार्इ अभियान चलाया जाय, इसके साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों तथा कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों एवं उसके आस-पास विशेष सफार्इ अभियान चलाया जाय। बैठक में तय किया गया कि गांधी जयंती के अवसर पर नुमार्इश खेत में स्थित स्वराज भवन में गांधी जी का प्रिय भजन राम धुन का भी आयोजन किया जायेंगा। इसके साथ ही खेल विभाग द्वारा क्रांस कंट्री दौड का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी काण्डा मोनिका, कपकोट पारितोष वर्मा, गरूड राजकुमार पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, अधि0अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, रणजीत सिंह बोरा, गोविंद सिंह भण्डारी, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, दलीप खेतवाल, किशन सिंह मलडा, नेरन्द्र खेतवाल, रमेश प्रकाश पर्वतीय, सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धा मर्डर केस में खुलासा, डेटिंग एप पर हुई दोस्ती, रिश्ते बिगड़े तो कर दी हत्या

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999