अलग-अलग हादसों में एक युवती और युवक की मौत, तीन लोग हुए घायल

खबर शेयर करें -

नशेड़ियों के हुड़दंग से पावन पर्व होली पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवती और युवक की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग घायल हो गए। मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुआगंजा स्थित रिलायंस मॉल के पास दो कारों में भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत और 3 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। तो दूसरी घटना में हीरानगर केवीएम स्कूल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवती की जान चली गई। जबकि, दूसरी युवती जख्मी हो गई। जिसका जिसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  यहां निकली नॉकरी, करे आवेदन


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे करीब खाना खाने के बाद रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी हर्षिता अपनी फ्रेंड नव्या को उसके घर छोड़ने दुपहिया वाहन पर जा रही थी। टू-व्हीलर सवार दोनों लड़कियां जैसे ही हीरा नगर केवीएम स्कूल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टाटा सफारी चालक बिल्कुल भी नहीं रुका। सड़क हादसे के बाद कार के आगे सड़क पर गंभीर रूप से घायल गिरी हर्षिता को कार चालक रौंदते हुए मौके से फरार हो गया कार के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ है।घटना स्थल पर वारदात के बाद इंसानियत खो चुके वाहन चालक व उसमें सवार शख्स ने घायलों को देखने के बजाय अंधाधुंध तरीके से उक्त वाहन को भगाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देकर भाग रहे वाहन का पीछा कर पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह उनके हाथ ना लगा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर एसयूवी को भी कब्जे में लिया है। देर शाम हर्षिता का अंतिम संस्कार नगर के राजपुरा स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999