विनीत तोमर द्वारा जिला सभागार में, मौसम की असामान्य स्थिति से निपटने को लेकर तथा पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक की

खबर शेयर करें -

      भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड राज्य में 18 अक्टूबर को  भारी वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने तथा  तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई  है। 
      इस मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा जिला सभागार में, मौसम की असामान्य स्थिति से निपटने को लेकर तथा पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को मौसम में असामान्य परिवर्तन होने की संभावना है, जिसके लिए सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी, एनएच, पीएमजीएसवाई, लोकनिर्माण विभाग, परवर्तन अधिकारियों समेत सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ में रहने की जरूरत है। इसलिए उन्होंने प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरते जाने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाए। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारियों एवं नामित नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को सभी एम्बुलेंस, ट्रॉमा सेंटर तथा सभी उपकरणों को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने  अवकाश पर गए सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने की घोषणा की। 18 अक्टूबर को कक्षा एक से बारह तक के  स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की। आज शाम 6 बजे से नेशनल हाइवे को बंद करने के निर्देश दिए। कहा कि कल की परिस्थितियों को देखते हुए एनएच खोलने पर विचार किया जाएगा।  आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहेने के निर्देश दिए। श्री पूर्णागिरी,  रीठा साहिब समेत सभी धार्मिक यात्राओं को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
      उन्होंने सभी जनपदवासियों से घरों में रहने तथा अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील की। जनपद में कार्यरत सभी कर्मकारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया। कहा कि किसी भी असामान्य घटना होने पर इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दी जाए। 

इस बैठक में एसपी देवेन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम लोहाघाट, पाटी, डीडीओ संतोष कुमार पंत, सीएमओ डॉ के के अग्रवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, ललित मोहन तिवारी तथा वर्चुअली माध्यम से एसडीएम टनकपुर, सीओ अशोक कुमार सिंह, आईटीबीपी तथा एसएसबी के कमांडेंट तथा अन्य जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें -  खटीमा के ग्राम प्रतापपुर, नौसर व बण्डियां का पैदल चलकर व टैªक्टर से स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जल भराव की स्थिति का जायजा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999