नैनीताल जिले के चारों विकास खंडों में 70.43 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव ,जिलाधिकारी वंदना ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार,देखें वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -

*नैनीताल में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न*

*अधिकारीयों ने किया मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*

*सुरक्षा एवं सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सफल*

*जिलाधिकारी वंदना ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार*

*नैनीताल जिले के चारों विकासखंडों में 70.43% मतदान, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव*

नैनीताल 24 जुलाई 2025 (सू.वि.): नैनीताल जनपद के चारों विकास खंडों में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

मुख्य विकास अधिकारी एवं उप निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अनामिका ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  CSK vs RCB: चेपॉक में फिर चमकी चेन्नई, बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात

अपर जिलाधिकारी विवेक राय सहित उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, विपिन पंत, मोनिका और जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो।

video link- https://youtu.be/uGHUD5k0PiA?si=5UvWke-AyMrdvvHF

नैनीताल जिले के विकास खंड ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट, रामगढ़ में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  घर-घर ले रहे थे बायोमेट्रिक एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही,दो महिला गिरफ्तार राष्ट्रीय घोटाले का पर्दाफाश।।

*दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, 115 दिव्यांग और 65 वरिष्ठ नागरिकों ने किया मतदान*

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान जनपद नैनीताल में दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। नोडल अधिकारी (दिव्यांग मतदाता) के निर्देशन में तैनात सहायक नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और मतदान उपरांत सुरक्षित घर तक छोड़ने की सुविधा सुनिश्चित की गई।

जनपद के चारों विकासखंडों में कुल 115 दिव्यांग मतदाताओं एवं 65 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं (80 वर्ष से अधिक आयु) ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की।

यह भी पढ़ें -  शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग, बर्थडे पार्टी में मची अफरा-तफरी

*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जिले के चारों विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार धारी में 75.91%, रामगढ़ में 72.91%, ओखलकांडा में 71.42% और बेतालघाट में 63.67% मतदान दर्ज किया गया। कुल औसत मतदान लगभग 70.43% रहा।*

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने निर्वाचन संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999