नामी कंपनी की डीलरशिप के नाम पर 7.80 लाख की ठगी

खबर शेयर करें -

एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर लाखों की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में समीर विहार फेस 2 नियर कोठारी केवल्स कुसुमखेड़ा निवासी विनोद कुमार लोहुमी पुत्र स्व. चन्द्र शेखर लोहुमी ने कहा है कि नवम्बर माह में सिम्पल इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन किया तो कंपनी की ओर से उसे फोन किया गया। फोन करने वाले शख्स निशांत सिंह ने स्वयं को कंपनी को डीलरशिप सैक्शन प्रभारी बताया।

यह भी पढ़ें -  यहां चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ, थाने के बगल में दुकान में हुई चोरी


डीलरशिप लेने के लिए उसे आवेदन मेल पर भेजने के लिए कहा गया। इसके बाद अजीत कुमार ने फोन पर खुद को डीलरशिप विभाग का प्रबंध बताते हुए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने को कहा। इस पर उसने 98.5 हजार कंपनी के बैंक खाते में जमा कर दिए। इसके बाद उससे अलग-अलग तिथि में 7.80 लाख की रकम कंपनी के बैंक खाते में जमा करा ली गई।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand UCC : उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद क्या बदलेगा.. देखें लाभ , नियम सहित पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर- गरुड़ नगर पंचायत का विधायक और डीएम ने किया उद्घाटन
पीड़ित का कहना है कि इस बीच कंपनी की ओर से उसे स्कूटर का अग्रिम मूल्य जमा करने को कहा। इस पर उसने जब कंपनी अधिकारियों के बारे में जानकारी जुटाई तो उसे ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुुंचा। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999