जन समस्याओं के प्रभावी रूप से निस्तारण हेतु वार्षिक रोस्टर के अनुसार उपजिलाधिकारी श्री कृष्णा नाथ गोस्वामी व ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक की उपस्थिति में खण्ड विकास कार्यालय सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस में सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करते हुए समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करना सुनिश्चत करें।
जिससे जनता के समय व धन की बचत हो और स्थानीय स्तर की समस्याओं का अधिकारी मौके पर ही निस्तारण करे।
उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त समस्याओ को अधिकारी संवेदनशील व गम्भीर होकर शीघ्रता से निराकरण करना सुनिश्तिच करें।
तहसील दिवस में सड़क, पेयजल, पुल की समस्या, आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सड़क, भूमि अधिग्रहण, शौचालय, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, नंदा गौरा योजना, आवारा पशु आदि से सम्बन्धित लगभग 10 शिकायते पंजीकृत हुई।जिसमें से लगभग सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस दौरान गरीमा बिष्ट ने झरपतिया से टुंडा बिष्ट तक सड़क मार्ग व गॉव में शौचालय की समस्या को रखा।
जिस पर ए0ई लोनिवि ने बताया कि इस सम्बंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया हैं। शौचालय की समस्या में उपजिलाधिकारी ने कहा कि भारत शौच मुक्त हो गया हैं परन्तु शौचालय ना होना एक गम्भीर विषय हैं। सम्बंधित कर्मचारी इसका संज्ञान लेकर तत्काल समस्या का निराकरण करें।
राजेन्द्र भट्ट ग्राम गंगनोला ने बीपीएल कार्ड से चिकित्सा के दौरान आ रही समस्या को रखा।
इस पर पंचायत सचिव ने बताया कि सभी राशन कार्ड मैन्युअल से ऑनलाइन हो गए हैं साथ ही चिकित्सा लाभ आयुष्मान कार्ड से मिलेगा।
एक अन्य शिकायतकर्ता ने गैस गोदाम लोहाघाट ने कहा उज्जवला योजना में कभी तक लगभग एक हज़ार आवेदन पत्र जमा हुए है परंतु उसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं। इस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि स्टाफ की कमी है या नेट कनेक्टिविटी का मुद्दा हैं तो उससे अवगत कराएं, एक कर्मचारी को डेटा एंट्री करने के लिए अपने स्तर से लाया जाएगा जिससे गैस कनेक्शन पाने के लिए लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़े।
महेश चंद्र मुरारी ने किसान सम्मान निधि में आ रही समस्या रखते हुए कहा कि उनका किसान सम्मान निधि का पैसा अन्य किसी के खाते में जा रहा है। जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती ने बताया कि डाटा एंट्री करते समय कुछ मिस प्रिंट हुआ होगा, जिससे महेश चंद्र मुरारी का पैसा अन्य किसी के खाते में जा रहा है इस को शीघ्र ही सुधारा जाएगा।
किमतोली- रौसाल मार्ग में आपदा के दौरान आए स्लिप को सड़कों से ना हटाए जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि स्लिप को दो-तीन दिन के भीतर साफ किया जाए जिससे लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी ना हो।
केशव दत्त चौबे ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गॉव के ही एक व्यक्ति द्वारा मंदिर की भूमि पर खेत बनाए जा रहे हैं जो की बेनाप है और वह अपना कब्जा कर रहक हैं इस पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार लोहाघाट को 2 दिन में दल बल के साथ कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
सभासद किशोर लाल शाह ने अपनी शिकायत बताते हुए कहा कि लोहाघाट नगर में कुत्ता, गाय, बन्दर आदि आवारा घूम रहे हैं जो कभी भी आक्रामक हो जाते है जिससे लोगो के लिए खतरा बने हुए है। इस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को इस पर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जितने भी शिकायत पत्र प्राप्त हुए हैं उन पर शीघ्रता से ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।और कहा कि तहसील दिवस में आये आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय से किया जायें।
तहसील दिवस में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला विकास अधिकारी एसके पन्त, तहसीलदार विजय गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी, खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लापरवाही सही नही, बीमारी अभी गयी नही।