बारिश में भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों का धरना जारी

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 27/07/22 को भी श्रम भवन में बरसात होने के बावजूद गैरकानूनी छटनी, लेआफ के खिलाफ भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने धरना जारी रखा ।

कंपनी में विगत लगभग 3 सालों से गैरकानूनी ले-आफ जारी है जिसकी आज सुनवाई उप श्रमायुक्त महोदय के समक्ष हुई ।

श्रमिकों की कोर्ट के आदेश के उपरांत भी श्रमिकों क़ न्याय में विलंब हो रहा है न्याय और कोर्ट के अवार्ड के परिपालन के नाप पर केवल सुनवाई मात्र तक सीमित रहना श्रमिकों में असंतोष पैदा कर रहा हैं जिसके कारण श्रमिक अपना संघर्ष और तेज करने और बडा़ प्रोग्राम लेने की तैयारी कर रहे हैं ।
सिडकुल में श्रमिक समस्याओं को प्राथमिकता में रखकर समाधान के सामुहिक रुप से योजना पर कार्य कर रहे हैं।
धरनारत श्रमिक के समर्थन में इंटरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजीत जी , इंकलाबी मजदूर केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश भट्ट जी , नंदन सिंह, सूरज बोरा, गणेश मैहरा, नीरज जोशी, लोकश पाठक, भुवन जोशी आदि श्रमिक शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ में 14 साल की ‘गुड़िया’ से 4 दरिंदों ने किया गैंगरेप

Advertisement