अवंतिका मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खबर शेयर करें -


लालकुआं नगर के मां अवंतिका देवी मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रख्यात कथावाचक पंडित दुर्गादत्त त्रिपाठी शास्त्री जी की तेजमयी वाणी से शिव महापुराण कथा का अमृत पान कर खुद के जीवन को सफल और सार्थक बना रहे हैं इस दौरान कथावाचक हिमसंत पंडित दुर्गादत्त त्रिपाठी शास्त्री ने श्री शिव महापुराण में महामुनी सूत जी द्वारा शौनक आदि ऋषियों द्वारा बताए हुए प्रसंग का बहुत ही सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि श्री शिव महापुराण जिसमें सात संहिता हैं तथा 24000 श्लोक है प्रत्येक संहिता और उसका प्रत्येक श्लोक तथा श्लोक का प्रत्येक शब्द समस्त प्राणियों को भवसागर से पार उतारने वाला है उन्होंने कहा कि देवों के देव महादेव संपूर्ण जगत में गुरु रूप में पूजित है और कहा गया है

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने किया किसानों को निशाना बनाने वाले पांच को गिरफ्तार

अखंड मंडलाकारम व्याप्तम येन चराचरम् तत्पदम दर्शितम येन तस्मै श्री गुरुवे नमः उन्होंने कहा जो गुरु की अवहेलना करता है तो उसे शिव का कोप भाजन बनना पड़ता है उन्होंने इस संदर्भ में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वेदपाठी ब्राह्मण द्वारा गुरु अवहेलना का बहुत ही मार्मिक प्रसंग सुनाया और बताया कि किस प्रकार से वेदपाठी ब्राह्मण को गुरु अवहेलना के कारण कौवे का जन्म लेना पड़ा उन्होंने कहा कि शिव महापुराण कथा के श्रवण से मनुष्य सप्त जन्मों के जाने अनजाने समस्त पाप कर्मों से मुक्त हो जाता है लेकिन शर्त है कि शिव महापुराण की कथा कामनाओं और वासनाओं से दूर होकर सुननी चाहिए यदि व्यक्ति के अंदर काम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर जैसे अहंकार है तो फिर उसे कथा सुनने का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है इसलिए मन वचन कर्म से निष्पाप होकर कथा पंडाल बैठकर श्री शिव महापुराण की कथा का श्रवण करना चाहिए इस अवसर पर स्वामी राजेश्वर गिरि पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आचार्य भास्कर पांडे हिमांशु पांडे पंडित चंद्रशेखर जोशी कैलाश पंत पवन चौहान दीवान सिंह बिष्ट दानी बॉबी संबल प्रेम नाथ पंडित सुरेंद्र लोटनी हेमंत पांडे दिनेश लोहनी रमाकांत पंत अजय उप्रेती उमेश तिवारी प्रकाश जैन हेमवती नंदन दुर्गापाल दीप लोहनी जगदीश चंद्र अग्रवाल प्रेम नाथ पंडित विजय सिंह प्रेम बल्लभ भट्ट जटाशंकर मिश्रा विनय रजवार, दीप नयाल पंकज तिवारी गीता पांडे नंदी उप्रेती तारा जोशी शोभा जोशी शैली अग्रवाल प्रेमा तिवारी गुरदयाल मेहरा देवेंद्र भंडारी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999