हल्द्वानी बाजार के इन क्षेत्रों में एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

खबर शेयर करें -

आज एक बार फिर हल्द्वानी बाज़ार क्षेत्र में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने बाज़ार क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक अतिक्रमण पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की।
कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने ईदगाह के नाले पर बने घर व दुकानों को बृहस्पतिवार तक का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा।अधिकारियों का कहना है कि यदि बृहस्पतिवार तक अतिक्रमण नही हटाया गया तो शुक्रवार को अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव जगदीप नेगी, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल व चतर सिंह, हरीश सागर मन्नू, सूरज, बॉबी, तनवीर, बबलू व अन्य शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता जाकर युवती से मोबाइल पर चैटिंग और घर के चक्कर लगाने पर ग्रामीणों ने युवक को पीटकर किया पुलिस के हवाले

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999