इस जनपद में जमीनों पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का कब्जा

खबर शेयर करें -

पिछले कुछ सालों में नैनीताल की डेमोग्राफी (Nainital Population) किस तरह से बदली है और विशेष समुदाय के लोगों का सरकारी ज़मीनों पर किस तरह कब्ज़ा हुआ है, इसे लेकर चिंता जताते हुए एक गंभीर मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुंचा है. इसका असर यह हुआ है कि अधिकारी तो हरकत में आ ही रहे हैं, बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के आगाह करने के बाद हाईकोर्ट के वकील व बीजेपी नेता नितिन कार्की और पालिका सभासद मनोज जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक पत्र लिखकर बड़े मुद्दे उठाए हैं.

यह भी पढ़ें -  नाबालिग से दुराचार, पांच माह की गभर्वती, आरोपी गिरफ्तार

कार्की और जोशी ने सरकारी ज़मीनों पर विशेष समुदाय की अवैध घुसपैठ पर कार्रवाई की मांग करते हुए इन लोगों के रोहिंग्या और बांग्लादेशी होने की भी आशंका जताई है. स्थानीय लोगों के रोज़गार पर हो रहे कब्ज़ों पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया है कि रामपुर, मुरादाबाद, स्वार, दडियाल, सहारनपुर, बिजनौर के लोग भी शहर में पहचान छुपाकर रह रहे हैं. यही नहीं, जगह जगह टीन शेड ठोककर सरकारी ज़मीनों पर मकान तक खड़े कर रहे हैं

यह भी पढ़ें -  National Youth Day: 12 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस, जानें क्या है इस बार थीम

पुलिस ने कहा, संयुक्त रणनीति बनाएंगे
अब जबकि यह मामला सीएम दरबार तक पहुंचा है, तो पुलिस इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कह रही है कि जल्द ही इस पर सटीक एक्शन लिया जाएगा. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि जल्द ही कमिश्नर और डीएम के साथ संयुक्त बैठक कर एक रणनीति तय की जाएगी और उसके हिसाब से कार्रवाई होगी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999