लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के मोटाहल्दू के भवान सिंह नवाड़ में न्यायालय द्वारा स्थगन्नादेश दे देने के बावजूद 60 बीघा जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को दोनो पक्षों को अपने अपने दस्तावेज लेकर हल्दूचौड़ चौकी बुलवाया। परंतु भूमि के असली स्वामी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते स्थिति पूर्ववत बनी हुई है।
मोटाहल्दू के भवान सिंह नवाड में कनाडा में रहने वाले प्रेम नाथ शर्मा व उसके पांच भाईयो की 10 एकड़ जमीन है, जिसे उन्होंने फसल बोने के लिए अपनी बहू अनीता शर्मा को दिया था। करीब 15 वर्ष पूर्व प्रेम नाथ ने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो उसका बहु अनीता से विवाद हो गया। जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया। जिसपर कोर्ट ने स्टे देकर यथा स्थिति रखने व खुर्द बुर्द नही करने के आदेश दिए थे। मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। जिसके बाद भी जमीन पर अपना दावा पेश कर कई भूमाफिया जमीन को कब्जा लेने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में शुक्रवार को कई गाड़ियों में भरकर टैक्टर लेकर विवादित भूमि में पहुंचे लोग जुताई करवाने लगे। सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने मामला न्यायालय में होने का हवाला देते हुए विरोध शुरू कर दिया। जिसपर वहा तीखी नोक झोंक शुरू हो गई। हंगामा बड़ता देख लालकुआं कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र नेगी व हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने खेत में जुताई रुकवाकर दोनो पक्षों को शांत कराया। और दोनो पक्षों को वैध दस्तावेज लेकर चौकी बुलाया है। मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुवा है। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल भूमि के असली मालिक का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मामले में कोई वार्ता नहीं हो पाई है और स्थिति पूर्ववत बनी हुई है।
विदित रहे कि मोटाहल्दू में 10 एकड़ जमीन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कब्जे को लेकर कई बार दो पक्ष आमने सामने आ चुके है। जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बना हुवा है। ग्रामीणों का कहना है की मामले में जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो बड़ी घटना भी हो सकती है।