उत्तराखंड में होगी IPL जैसी लीग, क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीएयू का प्लान UPL

खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग ने देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को ढेर सारे अच्छे पल दिए हैं। इसे दुनिया की बेस्ट लीग कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट पर आइपीएल का बड़ा असर है। उत्तराखंड के खेल प्रेमियों को अब ये जानते हुए बेहद खुशी होगी कि हमारे प्रदेश में ऐसी ही लीग शुरू होने वाली है। जी हां, आइपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। सीएयू द्वारा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मा0 व्यय प्रेक्षक विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 बी0एल0 सिंह द्वारा आज जिला सभागार में वर्चुअल माध्यम से नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, वी0एस0टी, वी0वी0टी, ए0टी, एफ0एस0टी, एस0एस0टी, एम0सी0एम0सी समितियों के साथ बैठक की


बताया जा रहा है कि सीएयू और टीसीएम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के बीच वार्ता चल रही है। जिसमें लीग और तमाम और तरह की प्रतियोगिताओं का ढांचा तैयार किया जा रहा है। बता दें कि इस लीग में राज्य के 13 जिलों की टीमें भाग लेंगी। सितंबर में इस लीग के होने की प्रबल संभावनाएं हैं। खास बात ये है कि क्रिकेट मैच का सजीव प्रसारण करने वाले विभिन्न प्लेटफार्म से बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें -  यहां पकड़ी गई 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

गौरतलब है कि ये लीग सिर्फ पुरुषों नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को उत्तराखंड की टीम में चुना जाएगा। टीसीएम स्पोट्र्स मैनेजमेंट कंपनी की बात करें तो ये कंपनी बंगाल, पुडुचेरी और बड़ौदा में क्रिकेट लीग आयोजित करा चुकी है। टूर्नामेंट के स्पांसर के रूप में फैनकोड, ड्रीम इलेवन समेत अन्य प्रमुख कंपनियां भी जुड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  16 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams), इस दिन जारी होगा Result


इस लीग में कई वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। सीनियर पुरुष व महिला वर्ग के लिए टी-20, अंडर-23 आयु वर्ग के लिए दो दिवसीय और जूनियर वर्ग के लिए तीन या चार दिवसीय मैच की प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव शामिल है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि पहले सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में टी-20 लीग कराने की तैयारी है। फिलहाल टीसीएम स्पोट्र्स मैनेजमेंट कंपनी के सदस्यों के साथ बातचीत चल रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999