शिक्षा मंत्री ने बताया उत्तराखंड में एक सितंबर से नहीं खुलेंगे पहली कक्षा से पांचवीं तक के स्कूल

खबर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। ये बात शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कही है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मामले में केंद्र की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद ही राज्य सरकार फैसला लेगी। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के कारण उत्तराखंड में प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। इसके बाद 16 अगस्त से छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया। वहीं, 23 अगस्त से तकनीकी शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं। अब पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की बात चल रही थी। इसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेये ने फिलहाल खारिज कर दिया। हालांकि छठी से लेकर 12वीं तक स्कूल खुलने के बाद भी विद्यार्थियों की उपस्थिति ना के बराबर है। स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं। आनलाइन का विकल्प ही उन्हें ज्यादा सुरक्षित लग रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। कई निजी स्कूलों में जब बच्चे नहीं आए तो वहां शिक्षण कार्य आनलाइन ही चलाया जा रहा है। शिक्षक घर से ही क्लास ले रहे हैं। अन्य स्टाफ को स्कूलों में बुलाया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास वाला मामला पहुंचा पीएम तक,गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999