उत्‍तराखंड में पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बदरीनाथ में हुई बर्फबारी को देख हो जाएंगे आप मंत्रमुग्‍ध

खबर शेयर करें -

देहरादून : चमोली स्थित बदरीनाथ धाम, पिथौरागढ़ व बागेश्वर समेत हिमालय की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम में दो इंच तक बर्फ जमी है। इससे ठंडक बढ़ गई।

  • बदरीनाथ धाम में दो इंच तक जमी बर्फ

बर्फबारी के चलते बदरीनाथ धाम में दो इंच से अधिक बर्फ जम गईं है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। वहीं, हिमपात से बदरीनाथ धाम में कड़के की ठंड पड़ रही है।

  • बर्फबारी से तीर्थयात्री बेहद उत्साहित
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्तियों को लेकर पहाड़ी आर्मी ने खोला मोर्चा,

बदरीनाथ धाम आए यात्री इस बर्फबारी से बेहद उत्साहित है। लाइव बर्फबारी देखकर बहुत खुश हुए। तीर्थयात्रियों ने कहा कि ऐसा लग रहा कुदरत बदरीनाथ धाम में सफेद फूल से भगवान बदरी विशाल का श्रृंगार कर रहा हो। पर्यटकों ने कुदरत के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में भी कैद किया।

Shadow
  • पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा व बर्फबारी
यह भी पढ़ें -  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम

उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा व बर्फबारी का क्रम जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

  • ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात

3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात हो सकता है। अन्य जनपदों में बादल छाये रहने से हल्की वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।

  • ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन
यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी.सोमवार को इस तरह रहेगा राज्य का मौसम.3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी।

बर्फबारी के बीच उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सुबह बदरीनाथ धाम पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने यहां भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999