5 साल के मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पाबौ विकासखंड अंतर्गत निसणी गांव में 5 वर्षीय मासूम बालक को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। पकड़े गए गुलदार को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक 2 दिन पहले पाबौ ब्लाक अंतर्गत निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह के 5 वर्षीय पुत्र पीयूष पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद क्षेत्र में गुलदार की दहशत व्याप्त हो गई ग्रामीण गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे जिसके चलते वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गस्ती टीमों की तैनाती के साथ ही दो पिंजरे लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- चार धाम यात्रा में जाने वाले रखें इन शर्तों का ध्यान


बीती शाम गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को लेकर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय पहुंची जहां से गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। पौड़ी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी मोहन नेगी ने बताया कि निसणी गांव में लगाए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है जिसे सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है।

Advertisement