केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी , महगांई भत्ते में बढोतरी, देखें आदेश

खबर शेयर करें -

केंद्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है अब केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा इसे मार्च की सैलरी के साथ ही अदा किया जाएगा पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक मे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता ( DA) को 4% बढाने को मंजूरी दी जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते की बढी हुई दरें लागू होंगी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलेगा एरियर. इससे सरकार पर हर साल 12815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पडेगा।

यह भी पढ़ें -  हर जिले में बनाया जाए एक मॉडल पशु चिकित्सालय, सीएम धामी ने दिए निर्देश

जनवरी 2023 से लागू होगा 4% DA का इजाफा

बता दें, AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है. इसे हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है। जनवरी के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा हुआ है इसे जनवरी से ही लागू किया जाएगा। जनवरी से पहले तक 38% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था. मार्च में इसका ऐलान होने की वजह से जनवरी और फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  यहां पुलिस ने 4.320 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

वित्त मंत्रालय जब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को नोटिफाई करता है तब से भुगतान शुरू हो जाता है माना जा रहा है मार्च की सैलरी में इसका भुगतान होगा लेकिन, 4% की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ते (DA) को जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा इस स्थिति में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा. पे-बैंड तीन पर कुल बढ़ोतरी 720 रुपए प्रति महीना होनी है. मतलब जनवरी और फरवरी का 720X2=1440 रुपए का एरियर भी उनको मिलेगा ये बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर होगी।

यह भी पढ़ें -  जंगली पत्तियां खाने से दो मासूम की हुई मौत.दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार।।

पेंशनर्स को भी मंहगाई राहत का लाभ

7th pay Commission के तहत देश के लाखों पेंशनर्स को भी महंगाई राहत का फायदा मिला है महंगाई भत्ते के साथ महंगाई राहत में भी 4 फीसदी का इजाफा हुआ है पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी 3 महीने का एरियर आएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999