IND vs SA: बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 हुआ रद्द

खबर शेयर करें -

India vs South Africa 1st T20 2023: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। जिसका पहला मुकाबला रविवार यानी 10 दिसंबर को था। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाना था। ऐसे में बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा।

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी 20 रद्द
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी 20 ही रद्द हो गया। बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा। डरबन में लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण टॉस भी नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वालों के लिये ज़रूरी ख़बर

दर्शकों को निराशा हाथ लगी है। उन्हें निराश होकर ही लौटना पड़ा। ऐसे में अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को गकेबेरहा में होगा। तो वहीं 14 दिसंबर को तीसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम
हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 4-1 से मात दी थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी टी-20 सीरीज जीतने के इरादें से खेलेंगे।

यह भी पढ़ें -  21 मई से आगामी 21 जून 2021 विश्व योग दिवस

जहां हार्दिक पंड्या चोट के चलते टीम से बाहर है। तो वहीं बुमराह को रेस्ट दिया है। इसके अलावा टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने पर अभी कोई स्पष्टता नज़र नहीं आ रही है। हालांकि जून में होने जा रहे टी 20 विश्वकप में वो टीम का हिस्सा हो सकते है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999